उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 अगस्त तक चलेगा बीजेपी का विजय रथ अभियान - उत्तराखंड बीजेपी

उत्तराखंड विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. बुधवार को बूथ समिति सत्यापन अभियान कमेठी की बैठक हुई.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Aug 18, 2021, 8:16 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2020 में जीत का परचम फरहाने के लिए बीजेपी कई रणनीतियों पर काम कर रही है. चुनावी रणनीति के तहत बीजेपी की अभीतक 13 जिलों के 252 मंडलों और 70 विधानसभाओं में बूथ समिति की सत्यापन कार्यशाला पूर्ण हो चुकी है. इसके अलावा 11 हजार 235 बूथों पर सत्यापन कार्यक्रम वाली टीम का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. ये जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने दी.

प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री दो बूथों को मजबूत बनाने के लिए प्रवास करेंगे. यह अभियान 18 से 30 अगस्त चलेगा. प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए संगठन स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बूथ समिति सत्यापन अभियान पर पुरजोर तरीके प्रत्येक पदाधिकारी, मंत्री गण और कार्यकर्ता लगा हुआ है.

उन्होंने बताया कि पार्टी ने पदाधिकारियों को बूथ को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. अनिल गोयल ने बताया कि बूथ समिति सत्यापन में धार्मिक संस्थान और एनजीओ अलग-अलग वर्ग के सामाजिक संगठनों का समावेश बूथ को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हमारे बूथ का कार्य धरातल पर दिखे इसके लिए सशक्त टोली का निर्माण भी किया है. हमारा लक्ष्य 2022 में 51% मत हासिल करना है. प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित की गई है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी हमने कोरोना काल में सभी राजनीतिक कार्य छोड़कर सेवा ही संगठन के माध्यम से जनहित की प्राथमिकताओं को देखते हुए अपने कार्यकर्ताओं को हर घर तक सेवा के कार्यों में जोड़े रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details