देहरादून:प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसको लेकर सत्ता पर काबिज बीजेपी भी काफी गम्भीर नजर आ रही है. पार्टी की मानें तो जल्द ही वह पंचायत चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर देगी. साथ ही बीजेपी ने पंचायत चुनावों के लिए दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं.
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, तैयारियां जोरों पर - देहरादून की खबर
देहरादून में बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इस दौरान पार्टी जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि देवभूमि में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर सियासत गर्म है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाग्य आजमाने की सोच रहे सभी दावेदार अभी से पार्टी टिकट को लेकर जुगत भिड़ाने में लगे हैं. वहीं, इस समय देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी का ही उत्तराखंड में बोल-बाला है. लिहाजा, बड़े और मजबूत संगठन से हर कोई समर्थन मिलने की उम्मीद पाले बैठा है. हालांकि, इसका स्याह पक्ष यह भी है कि दावेदारों में से कुछ ही लोगों को पार्टी का टिकट मिलेगा. ऐसे में पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी पहले से ही जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी ढूंढने में लगी है.
वहीं, इस मामले में प्रदेश महामंत्री खजान दास ने बताया कि, पंचायत चुनावों को लेकर मंत्री धनसिंह रावत की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम पूरे प्रदेश में जिला अध्यक्षों की मदद से मजबूत प्रत्याशियों को ढूढ़ने का काम कर रही है. इस मामले में प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन का कहना है कि पार्टी में अनुशासन हीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही पंचायत चुनाव में भी अगर कोई पार्टी के खिलाफ किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके सख्त कार्रवाई की जाएगी.