उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत को CM तो छोड़िए, नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाएगी कांग्रेस- महेंद्र भट्ट

भाजपा के बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत भले ही मुख्यमंत्री बनने की जद्दोजहद में लगे हों, लेकिन हकीकत यह है कि वह मुख्यमंत्री तो दूर नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान कभी भी हरीश रावत को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा.

harish rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Mar 7, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 1:53 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चुनावी परिणामों से पहले भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में होने की बात कहकर हलचल मचाने वाले महेंद्र भट्ट ने इस बार हरीश रावत पर बड़ा बयान दिया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरीश रावत भले ही मुख्यमंत्री बनने की जद्दोजहद में लगे हों, लेकिन हकीकत यह है कि वह मुख्यमंत्री तो दूर वह नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे.

भाजपा के बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट ने एक दिन पहले ही कांग्रेस के जिताऊ प्रत्याशियों के संपर्क में होने की बात कहकर कांग्रेस खेमे में हलचल मचा दी थी. स्थिति यह रही कि इस बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी ऐसे बयान पर चिंता जाहिर करते हुए पार्टी हाईकमान से बात कर इसका संज्ञान लेने तक की बात कह दी.

बीजेपी ने हरीश रावत पर साधा निशाना.

महेंद्र भट्ट यहीं तक नहीं रुके हैं. अब उन्होंने हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए एक नया बयान दिया है. भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरीश रावत भले ही मुख्यमंत्री बनने की जद्दोजहद में लगे हों, लेकिन हकीकत यह है कि वह मुख्यमंत्री तो दूर वो नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान कभी भी हरीश रावत को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड के इस ज्योतिषाचार्य ने की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर हरीश रावत और अखिलेश को नींद नहीं आएगी!

महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में यदि राजनीतिक पलायन का जनक किसी को कहा जाए तो वह हरीश रावत हैं. उनकी देखा-देखी ही कांग्रेस में तमाम नेता अपनी विधानसभा सीटों पर पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरीश रावत पहाड़ी सीटों को छोड़कर मैदानी सीटों पर पलायन कर रहे हैं. कांग्रेस के बाकी नेताओं ने भी उनको देखकर यही फार्मूला अपनाना शुरू कर दिया है.

इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि महेंद्र भट्ट का हरीश रावत पर इस तरह कटाक्ष करना आसमान पर थूकने जैसा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत का कद इतना ऊंचा है कि जो भी उन पर इस तरह के बयान देगा, उसे खुद ही इसका खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में ओछी राजनीति पर उतर आई है और ऐसे बयानों पर वह कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देना चाहते.

Last Updated : Mar 7, 2022, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details