उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस और जनता हरीश रावत को जल्द भेजेगी वानप्रस्थ - Harish Rawat's statement on Yogi Adityanath

हरीश रावत ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया था. जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने ने कहा उत्तराखंड की जनता जल्द ही हरीश रावत को वानप्रस्थ भेजने वाली है. पढ़ें-

bjp-attackers-on-harish-rawats-yogi-adityanath-statement
हरीश रावत के योगी आदित्यनाथ वाले बयान पर बीजेपी हमलावर

By

Published : Feb 24, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 10:17 PM IST

देहरादून:भाजपा ने हरीश रावत के योगी को लेकर दिये बयान पर पलटवार किया है. भाजपा ने कहा उत्तराखंड में कुटिया की जरुरत योगी को नहीं बल्कि खुद वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को होगी. जल्द ही वह समय आने वाला है क्योंकि, जनता और खुद उनकी पार्टी उन्हें वानप्रस्थ में भेजने वाली है.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सीएम योगी को हारने पर उत्तराखंड में कुटिया के लिए जमीन देने की बात का जबाब देते हुए कहा कि योगी तो संत सन्यासी हैं, सब कुछ त्याग कर सामाजिक कार्यों में लगे हैं. उनका आवास तो हर जगह कुटिया ही है. वह हर तरह से भौतिक सुखों से दूर होकर मानव मात्र की सेवा में जुटे हैं. हरदा को स्वयं की चिंता करनी चाहिए, जिनकी बची कुची राजनीतिक जमीन भी इस चुनाव में हाथ से जाने वाली है. वहीं, फर्जी वीडियो प्रकरण पर एफआईआर का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी संवैधानिक कार्यप्रणाली को बदनाम करने की मुहिम बंद करनी चाहिए.

हरीश रावत के योगी आदित्यनाथ वाले बयान पर बीजेपी हमलावर

पढ़ें-हरीश रावत बोले- BJP के प्रपंच में फंस गए योगी, उत्तराखंड आएं कुटिया में करें अध्यात्म

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत को अनेकों विधानसभा व लोकसभा चुनावों में जनता नकार चुकी है. सीएम योगी के साथ यूपी और उत्तराखंड समेत देश की जनता का असीम प्यार और बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद है, लेकिन रावत जी परेशान हैं क्यूंकि उनके लिए खाट खड़ी और बिस्तर गोल वाला जनादेश ईवीएम में बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने से भागना, फिर तय विधानसभा सीट से भागना और हमेशा अपने वादों से भागना तो हरदा की आदत है. लिहाजा, उत्तराखंड की जनता ने उन्हें इस चुनाव में सबक सिखा दिया है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details