देहरादून:भाजपा ने हरीश रावत के योगी को लेकर दिये बयान पर पलटवार किया है. भाजपा ने कहा उत्तराखंड में कुटिया की जरुरत योगी को नहीं बल्कि खुद वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को होगी. जल्द ही वह समय आने वाला है क्योंकि, जनता और खुद उनकी पार्टी उन्हें वानप्रस्थ में भेजने वाली है.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सीएम योगी को हारने पर उत्तराखंड में कुटिया के लिए जमीन देने की बात का जबाब देते हुए कहा कि योगी तो संत सन्यासी हैं, सब कुछ त्याग कर सामाजिक कार्यों में लगे हैं. उनका आवास तो हर जगह कुटिया ही है. वह हर तरह से भौतिक सुखों से दूर होकर मानव मात्र की सेवा में जुटे हैं. हरदा को स्वयं की चिंता करनी चाहिए, जिनकी बची कुची राजनीतिक जमीन भी इस चुनाव में हाथ से जाने वाली है. वहीं, फर्जी वीडियो प्रकरण पर एफआईआर का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी संवैधानिक कार्यप्रणाली को बदनाम करने की मुहिम बंद करनी चाहिए.