देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यूं तो अपने तमाम कामों को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन, इस बार उनकी चर्चा उनकी ही लिखी गई किताब को लेकर हो रही है. हरीश रावत ने आज ही अपनी किताब का विमोचन किया है. लेकिन, इससे पहले ही उनकी किताब कई बड़े प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए मौजूद थी. हरीश रावत की किताब में कुछ किस्सों का भी जिक्र भी है, जिनसे उनका विवाद में आना तय है. भाजपा ने इसी को लेकर मोर्चा भी खोल दिया है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की किताब 'मेरा जीवन लक्ष्य उत्तराखंडियत' को लेकर विवाद गहराने लगा है. हरीश रावत की इस किताब का आज ही विमोचन किया गया है. लेकिन, बाजार में कई बड़े प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने के कारण इसमें लिखी गई कई बातों पर विवाद होने लगा है. बताया जा रहा है कि हरीश रावत ने अपने अनुभवों पर लिखी इस किताब में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और गोविंद बल्लभ पंत को उत्तराखंड विरोधी बताया है. वैसे सभी जानते हैं कि हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के हमेशा खिलाफ ही रहे. देश के दो बड़े ब्राह्मण चेहरों पर हरीश रावत की इस किताब में की गई टिप्पणी से विवाद के गहराने लगा है.
पढ़ें-किशोर उपाध्याय ने खुद को बताया 'उत्तराखंडियत' शब्द का जन्मदाता, नींव के पत्थर को याद रखने की अपील