देहरादून:प्रदेश में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (Congress Haath Se Haath Jodo Abhiyan) शुरू करने जा रही है. जिसके लिए जिले और ब्लॉक स्तर के नेताओं को निर्देशित भी किया जा रहा है. वहीं यात्रा शुरू होती इससे पहले ही इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा ने इस यात्रा को शुरू होने से पहले ही बेअसर घोषित कर दिया है. बीजेपी ने कांग्रेसियों को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बजाए दिल से दिल जोड़ो की सलाह दी है.
गौर हो कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद कांग्रेस (Congress) अब 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान चलाएगी. देश में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न जिलों में जा रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्यों को भी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत उत्तराखंड कांग्रेस भी न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है. उत्तराखंड में 26 जनवरी से इस यात्रा को शुरू किया जाना है. हालांकि इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. यात्रा पर भाजपा ने तीखे कटाक्ष किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट कहते हैं कि कांग्रेस की ना तो भारत जोड़ो यात्रा सफल हो पाई है, ना ही अब उत्तराखंड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा सफल हो पाएगी. भाजपा नेता कहते हैं कि कांग्रेस को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू करने के बजाए दिल से दिल जोड़ने चाहिए.
पढ़ें-हल्द्वानी: जोशीमठ के पीड़ितों के लिए निकाला गया कैंडल मार्च