देहरादून: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है. पौड़ी लोकसभा सीट इन दिनों हाट सीट बनी हुई है. साथ ही उत्तराखंड में पौड़ी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी पर भी सियासत लगातार जारी है.
कांग्रेस खंडूड़ी पर उठा रही सवाल और बेटा उनके नाम पर मांग रहा वोट- बीजेपी - मनीष खंडूड़ी
कुछ समय पहले कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर सिटिंग सांसदों के कामकाज पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा था कि बीजेपी के सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्रों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. इसी बात पर अब बीजेपी आक्रामक हो गई है.
दरअसल, कुछ समय पहले कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर सिटिंग सांसदों के कामकाज पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा था कि बीजेपी के सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्रों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. इसी बात पर अब बीजेपी आक्रामक हो गई है,क्योंकि पौड़ी से सांसद बीजेपी के बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस के टिकट पर इस बार पौड़ी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स कहते हैं कि कांग्रेस यह साफ कर दें कि वह बीसी खंडूरी के कामकाज से संतुष्ट है या नहीं. एक तरफ बीसी खंडूरी के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी अपने पिता के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता उनके कार्यकाल पर सवाल उठा रहे हैं.