देहरादून: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कांग्रेस और और शिवसेना के निशाने पर हैं. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस व्यक्तिगत टिप्पणियों के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत द्वारा की गई टिप्पणी पर उत्तराखंड भाजपा ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है.
महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ उत्तराखंड बीजेपी ने भी निंदा की है. एक तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर कांग्रेस को उसकी गलती का एहसास कराया. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड बीजेपी ने भी बयान जापरी कांग्रेस से प्रदेश की भावना आहत करने पर माफी मांगने को कहा है.
ये भी पढ़ें:LOCKDOWN: फंसे लोग उत्तराखंड लौटने को बेचैन, 76 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन