उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडी टोपी विवाद में बीजेपी का पलटवार, कहा- भावना आहत करने पर माफी मांगे कांग्रेस - BJP asks Congress to apologize

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की टिप्पणी पर उत्तराखंड भाजपा ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है.

bjp-asks-congress-to-apologize
उत्तराखंडी टोपी विवाद में बीजेपी का पलटवार

By

Published : May 1, 2020, 9:45 PM IST

देहरादून: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कांग्रेस और और शिवसेना के निशाने पर हैं. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस व्यक्तिगत टिप्पणियों के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत द्वारा की गई टिप्पणी पर उत्तराखंड भाजपा ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है.

महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ उत्तराखंड बीजेपी ने भी निंदा की है. एक तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर कांग्रेस को उसकी गलती का एहसास कराया. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड बीजेपी ने भी बयान जापरी कांग्रेस से प्रदेश की भावना आहत करने पर माफी मांगने को कहा है.

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN: फंसे लोग उत्तराखंड लौटने को बेचैन, 76 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी की टोपी उनकी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की शान है. कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा उनकी टोपी पर की गई टिप्पणी निश्चित तौर से उत्तराखंडवासियों की भावनाओं के साथ कुठाराघात है. इस तरह की टिप्पणी पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.

उत्तराखंडी टोपी का इतिहास:

भगत सिंह कोश्यारी जो टोपी पहनते हैं. वह उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक परिधान का एक अहम हिस्सा है. साथ ही इस टोपी का संबंध गढ़वाल रेजिमेंट और कुमाऊं रेजीमेंट से भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details