देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. बीजेपी ने मिशन 2022 के उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है. इसके अलावा दो सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. बीजेपी जिन नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी है, उनका उत्तराखंड के कोई नाता नहीं है. लेकिन भी हाईकमान ने उन पर विश्वास जताया है. आखिर क्यों इसी पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट...
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में अपने प्रभारी और सह प्रभारी तैनात कर दिए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है. प्रह्लाद जोशी राजस्थान से आते है. वहीं लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया है. लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल से आती हैं.
जिन तीन नेताओं को बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी है, उनका उत्तराखंड से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. फिर भी बीजेपी ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, लेकिन इसके पीछे कई बड़ी वजह से छिपी है.
पढ़ें- धामी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, उत्तराखंड में जीत को लेकर आश्वस्त सरदार आरपी सिंह
प्रह्लाद जोशी:उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी बनाए गए प्रह्लाद जोशी कर्नाटक से सांसद हैं और वह मूल रूप से राजस्थान के हैं. लेकिन बुधवार को जब उत्तराखंड के लिए चुनाव प्रभारी के रूप में उनकी घोषणा हुई तो उत्तराखंड के ज्यादातर लोगों को उनका नाम सुनकर ही ऐसा लगा कि यह चेहरा उत्तराखंड से ही है. क्योंकि उनके नाम से उत्तराखंडियत झलकती है. दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि उत्तराखंड में एक बड़ा तबका जोशी ब्राह्मणों का है. जोशी ब्राह्मणों का पंत ब्राह्मणों से गहरा संबंध माना जाता है.
वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ शर्मा बताते हैं कि जोशी और पंत खुद को बड़ी धोती का पंडित मानते हैं. लिहाजा ब्राह्मण समाज पर प्रह्लाद जोशी नाम का असर साधने का प्रयास बीजेपी करेगी. यहीं नहीं कुमाऊं क्षेत्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. क्योंकि कुमाऊं में पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में पंत और जोशी समाज का सबसे बड़ा दबदबा है. हालांकि यहां पर बीजेपी के लिए कुछ चुनौतियां भी हैं. क्योंकि अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हरीश रावत की पकड़ मजबूत है.