विभाजन की विभीषिका पर 27 अगस्त को कार्यक्रम देहरादून: 1947 में देश की आजादी से पहले हुए विभाजन की याद बीजेपी और आरएसएस मिलकर ताजा करेंगे. भाजपा और RSS मिलकर उन तमाम पहलुओं की यादों को ताजा करने के लिए विभाजन विभीषिका का आयोजन कर रहे हैं, जो विभाजन के दौरान देश को बांटने के लिए किए गए थे.
विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम आयोजित करेगी बीजेपी:देश की आजादी से पहले 1947 में भारत देश के हुए बंटवारे को लेकर एक बार फिर से जिन्न बाहर आ गया है. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पूरी तरह से उस मंजर की यादों को ताजा करना चाहते हैं, जब देश सांप्रदायिक रूप से दो भागों में बंट गया था. इसके लिए आरएसएस और भाजपा पूरे देश भर में विभाजन विभीषिका नाम से एक नया कार्यक्रम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम से जहां एक तरफ बीजेपी और आरएसएस का मकसद है कि उस दौर में मुश्किल हालातों से गुजरने वाले लोगों की पीड़ा को समझा जाए, तो वहीं दूसरी तरफ कहीं ना कहीं यह कार्यक्रम उस समय की लीडरशिप और उसके डिसीजन पर भी सवाल खड़े करता है.
विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम के संयोजक हैं शिव अरोड़ा: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहे विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के लिए रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा को संयोजक बनाया गया है. इस कार्यक्रम में 1947 के बंटवारे में पंजाबी समाज के बलिदान को आजादी के अमृत महोत्सव पर मान्यता देते हुए विभाजन विभीषिका सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 27 अगस्त 2023 को इस कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में किया जाएगा. इसमें विभाजन के समय पाकिस्तान से भारत आए प्रवासियों के संघर्ष की कहानियों को उजागर किया जाएगा.
शिव अरोड़ा ने कार्यक्रम का बताया ये मकसद: कार्यक्रम के संयोजक शिव अरोड़ा का कहना है कि इस कार्यक्रम का मकसद उन सभी लोगों के संघर्ष को सम्मान देना है, जिन्होंने देश की आजादी से पहले ही एक बड़े पलायन के तहत अपनों को खोया है. उस दौरान सांप्रदायिक दंगों में लोगों ने कई बुरे हालातों का सामना किया है. इस कार्यक्रम में कहीं ना कहीं देश की आजादी से पहले हुए बंटवारे के समय मौजूद देश के तत्कालीन नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कार्यक्रम संयोजक का साफ तौर से कहना है कि यह एक सोचने वाला विषय है. उस समय की क्या परिस्थितियां थी और यदि देश का इतने बड़े स्तर पर बंटवारा हुआ है तो उसको लेकर भी विचार करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar By Election: प्रचार में उतरे दुष्यंत कुमार, कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा
सांप्रदायिक भावनाएं भड़काना नहीं है मकसद- शिव अरोड़ा: साथ ही इस तरह के कार्यक्रम से सांप्रदायिक भावनाओं के भड़कने के सवाल पर कार्यक्रम के संयोजकों का कहना है कि देश को तोड़ने वाली जो भी भावना है, वह किसी भी तरह से देश हित में नहीं हो सकती है. साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम से किसी भी तरह की सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जा रही है. लेकिन जो लोग भी देश के बंटवारे के पक्षधर हैं, उन्हें निश्चित तौर से दुख पहुंच सकता है और वह लोग किसी भी तरह से देश के हितेषी नहीं माने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, बंगाली समुदाय को दी ये सौगातें