लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कसी कमर. देहरादून: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटीं हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर वर्तमान समय में भाजपा का कब्जा है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए पांचों सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है. वहीं, कांग्रेस के लिए पांचों सीटों पर अपना कब्जा जमाना या फिर कुछ सीटें हासिल करना किसी परीक्षा से कम नहीं है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने अपने संगठन स्तर से रोडमेप तैयार कर रहे हैं. जिसके तहत जहां एक ओर भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है. वहीं, विपक्षी दल ने निर्णय लिया है कि जिन-जिन सांसदों ने गांव को गोद लिया है, उन गांव की स्थिति क्या है. उसके लिए धरातल पर उतर कर गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा. कुल मिलाकर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खासकर उत्तराखंड राज्य में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की जरूरत है, जिस ओर कांग्रेस ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है.
पढ़ें-राहुल गांधी के मामले को उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया संघर्ष का मुद्दा, चलाएगी पोस्टकार्ड अभियान
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के क्रम में भाजपा विधायकों को प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर देहरादून में तीन दिवसीय विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण शिविर 8, 9 और 10 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. विधायकों के इस प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष विधायकों को मार्गदर्शन देंगे.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेस जमीन पर काम कर रही हैं, जो लोग भी चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं. वह विधानसभा और बूथवार दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं. लिहाजा कांग्रेस पूरी सक्रियता के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए काम करती है. उन्होंने कहा भाजपा के सांसदों ने एक गांव को गोद लिया था, उनकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लिहाजा, कांग्रेस उन सभी गावों में जाकर उनकी हकीकत को जनता के सामने रखेगी.