उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम, बीजेपी और कांग्रेस ने शहीदों को किया याद - Atal Bihari Vajpayee founded Uttarakhand

उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अलग-अलग जिले और शहरों में कैबिनेट मंत्री, पूर्व मंत्री, भाजपा और कांग्रेस नेता कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान सभी ने शहीद और राज्य आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 5:21 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/ऋषिकेश: पूरे प्रदेश में उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्य के 22 वर्ष पूर्ण होने को लेकर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित सभी जिलों और शहरों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami), पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी.

हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज (Rishikul Government Ayurvedic College) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी.

निशंक ने इस मौके पर 2025 में राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा 2025 में उत्तराखंड एक आदर्श राज्य बनने जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड की स्थापना की (Atal Bihari Vajpayee founded Uttarakhand) ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको संवारने का कार्य कर रहे हैं. हमारा सपना है कि उत्तराखंड को एक मॉडल प्रदेश बने और राज्य देश के विकासशील प्रदेशों में शामिल हो.

वहीं, देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और कार्यकर्ताओं ने राज्य स्थापना दिवस पर कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजीव भवन में क्या खोया और क्या पाया विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:CM धामी का ऐलान, हर साल 200 स्कूलों का कायाकल्प, तीन माह में लाएंगे नई पर्यटन नीति

इस दौरान करण माहरा ने राज्य के वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की और सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा आज भी शहीदों के सपने अधूरे हैं. क्योंकि राज्य इस अवधारणा के साथ बनाया गया था कि यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. यहां से खेल प्रतिभा आगे बढ़ेंगे. राज्य में सुविधाएं होंगी. राज्य उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा. जो राज्य केरल के बाद सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोगों का राज्य माना जाता था. वह, राज्य आज 35वें नंबर पर है.

उन्होंने कहा सबसे महंगे राज्यों में से पहले 10 राज्यों में उत्तराखंड का नाम शामिल है. आज अंकिता भंडारी मर्डर केस ने सबको हिलाकर रख दिया. आज हमारा पॉलिटिकल, सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का सिस्टम चरमराया हुआ है. यह भी एक चिंता का विषय है. आज राज्य एक लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है.

ऋषिकेश में भी नगर निकाय के शताब्दी समारोह का भव्यता के साथ आज आगाज हो गया. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित हुए निकाय के दो दिवसीय शताब्दी समारोह ने शहरवासियों के उत्साह और खुशियों को दोगुना कर दिया. दिनभर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हजारों लोग शताब्दी समारोह का गवाह बने.

ऋषिकेश आईडीपीएल खेल मैदान में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया. विभिन्न मार्गों से होते हुए मैराथन दौड़ निगम प्रांगण में समाप्त हुई. करीब 5 किमी की मैराथन में बालक एवं बालिका वर्ग में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का दबदबा रहा. विधालय के अभिनव कुमार और खुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया.

वहीं, राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा आंदोलनकारियों और शहीदों के अथक प्रयासों से 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य का उदय हुआ. उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त कर 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है.

राज्य स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा 22 सालों में उत्तराखंड काफी विकास किया है. उत्तराखंड बनने के 22 साल बाद काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अब धीरे-धीरे उत्तराखंड अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है. उत्तराखंड के पास कई मेडिकल कॉलेज हैं. रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड लगातार बढ़ रहा है. कनेक्टिविटी राज्य के सीमा के अंतिम छोर तक पहुंच गई है. उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में डॉक्टर हैं. सड़कें हर गांव से जुड़ी हुई है. हर घर तक शुद्ध पीने का पानी मिल रहा है.

उन्होंने कहा चुनौतियां बहुत है, लेकिन धामी सरकार 2025 तक उत्तराखंड को और बेहतर बनाने जा रही है. समय आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चौके और छक्के भी लगाएंगे. उत्तराखंड को अग्रणी प्रदेशों में खड़ा करेंगे. हिमाचल और गुजरात चुनाव के बाद उत्तराखंड में फेरबदल की सुगबुगाहट पर उन्होंने मुस्कुराते कहा आज भी उत्तराखंड में बहुत कुछ हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details