देहरादून: 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों का फीडबैक लेने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं को 15 दिनों के भीतर हर घर जाकर राजनीतिक माहौल जानने की जिम्मेदारी सौंपी है. ताकि 2022 को लेकर पार्टी अपने जनाधार का आकलन कर सके. वहीं, कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं से जनता का फीडबैक लेने में जुटी है.
उत्तराखंड चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में राजनीतिक दल सर्वे करवाने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता का फीडबैक लेकर माहौल जानने की कोशिश कर रही हैं. इस दिशा में भारतीय जनता पार्टी ज्यादा तल्लीनता दिखा रही है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को हर घर में अगले 15 दिन के भीतर जाकर राजनीतिक माहौल को जानने की जिम्मेदारी सौंपी है. जाहिर है कि बड़े संगठन के साथ पार्टी कार्यकर्ता हर घर पहुंच कर जब पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट देंगे तो भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश में सरकार बनाने की स्थिति को आसानी से भाप सकेगा.
भाजपा-कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क ये भी पढ़ें:अपने अहंकार पर हरीश रावत को हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर मांगी माफी
बरहाल, भाजपा की इन कोशिशों को लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा को अगले 15 दिनों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि प्रदेश में उनकी सरकार नहीं आने जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा यदि सरकार ने काम किया होता तो भाजपा को अपने राष्ट्रीय नेताओं को उत्तराखंड में बार-बार नहीं भेजना पड़ता और नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए इतनी बारीकी से अभियान चलाने पड़ते. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी लगातार अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है. प्रदेश भर में कार्यकर्ता लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पन्ना प्रमुख और पार्टी पदाधिकारियों से भी बातचीत की. साथ ही 15 दिन का समय देते हुए कार्यकर्ताओं को हर घर जाकर राज्य में माहौल भापने और सरकार के कार्यों को बताने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मान रहे हैं कि ऐसे कार्यक्रमों के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है. अब कार्यकर्ता और भी ज्यादा तेजी से क्षेत्रों में जाकर काम करेंगे. इससे बड़ी बात यह है कि भाजपा अपने मजबूत क्षेत्रों और कमजोर उम्मीदवारों के बारे में भी कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर जान पाएगी.