मसूरीः आम आदमी पार्टी ने मसूरी के दूरस्थ गांवों में डॉक्टरों की देख-रेख में एक अभियान चलाया है. गांव-गांव जाकर थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन के परिपूर्णता स्तर की जांच की जा रही है. उधर, बीजेपी मसूरी मंडल ने नगर पालिका स्वच्छता कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. वहीं, यूथ कांग्रेस ने ग्रामीणों को पीसीएम, विटामिन सी आदि की दवा वितरित की.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए आप पूरी तरह मैदान में उतरी हुई है. पार्टी मसूरी में जनता की सेवा के लिए ऑटो एंबुलेंस, दवा, राशन वितरण व कोविड पीड़ितों को भोजन पहुंचाने के साथ-साथ दूरस्थ गांवों में जाकर अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन के स्तर की मॉनिटरिंग कर रही है. जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 28,730 बच्चे हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, इस उम्र के लोग सबसे ज्यादा पॉजिटिव
यूथ कांग्रेस ने ग्रामीणों को बांटी दवा
जिला देहरादून यूथ कांग्रेस के महासचिव और एमपीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आशीष रावत ने अपने साथियों के साथ भट्टा गांव व आस-पास के क्षेत्र में ग्रामीणों को करीब एक हजार पीसीएम, विटामिन सी की दवा समेत मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए. साथ ही गांवों को सैनिटाइज भी करवाया. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य की जानकारी ली. गांव वालों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
बीजेपी मसूरी मंडल ने सफाई कर्मचारियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
बीजेपी मसूरी मंडल ने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा नगर पालिका स्वच्छता कर्मियों को 400 मास्क, 100 सैनिटाइजर समेत चार पेटी जूस वितरित किया. इस मौके पर बीजेपी मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी को कोरोना से मुक्ति दिलाने में सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार मसूरी ने कोरोना महामारी में शहर के कई लोगों को खोया है, जो दुःखद हैं. मोहन पेटवाल ने मसूरी क्षेत्र में कोरोना महामारी में किसी को भी कोई जरूरत होने पर उनसे संपर्क करने की अपील की.