उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र रावत के किया प्रचंड जीत का दावा, गोदियाल ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त की राजनीति का लगाया आरोप - Ganesh Godiyal targets BJP

उत्तराखंड चुनाव परिणाम आने से पहले हर दल अपनी प्रचंड जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में त्रिवेंद्र रावत ने दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

त्रिवेंद्र रावत के किया प्रचंड जीत का दावा

By

Published : Mar 4, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 9:51 PM IST

देहरादून/काशीपुर/रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने हैं, लेकिन उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दावा है कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा तोड़फोड़ और खरीद फरोख्त की राजनीति का रहा है, इसलिए वह मतगणना दिवस को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुटी हुई है.

दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत आज काशीपुर और रामनगर के दौरे पर थे. जहां पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनता ने हमेशा ही बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. उत्तराखंड की जनता यह भली-भांति जानती है कि बीजेपी सरकार में ही राज्य का विकास हो सकता है.

त्रिवेंद्र रावत के किया प्रचंड जीत का दावा.

वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि यह चुनाव उन्हें के नेतृत्व में लड़ा गया है. विपक्ष के बार-बार मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गाड़ी सही चाहिए ड्राइवर बदलने से कुछ नहीं होता है. साथ ही त्रिवेंद्र रावत ने पार्टी में भितरघात के सवालों पर कहा कि इन बातों का कोई औचित्य नहीं है. बीजेपी सरकार ने जो भी जनता से वादे किये थे, उन्हें पूरा किया है.
ये भी पढ़ें:गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, सैनिकों के मतपत्रों पर फर्जी मतदान का आरोप

उधर, देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना दिवस को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि भाजपा के चरित्र को देखते हुए कांग्रेस इस बार मतगणना को लेकर अलर्ट है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा तोड़फोड़ और खरीद फरोख्त का रहा है, ऐसे में मतगणना के मद्देनजर हम मुख्यालय से सभी जिला अध्यक्षों और प्रत्याशियों को जो एहतियात बरतनी चाहिए, उसके बारे में सूचित कर रहे हैं.

गणेश गोदियाल ने कहा मतगणना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आपस में बैठक करके एक ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं. उस ड्राफ्ट में क्या-क्या बिंदु रहेंगे, इसकी भी तैयारियां की जा रही है. ऐसी कई बातें हमारे वरिष्ठ साथी यहां पहुंचा रहे हैं कि मतगणना को ठीक तरह से कैसा अंजाम दिया जा सकता है और मतगणना के दिन क्या-क्या सावधानियां बरतनी होगी. खासकर पोस्टल बैलट को लेकर प्रिकॉशंस की आवश्यकता है. उस पर मंथन करके सभी को अवगत करा दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 4, 2022, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details