देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कोरोना काल में भ्रम की राजनीति करने का आरोप लगाया है. जिसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपने ही अंदाज में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधा. प्रीतम सिंह ने कहा मदन कौशिक खुद भ्रमित हैं, क्योंकि उनको समझ नहीं आ रहा है कि वह पहले मंत्री रहे, उसके बाद एकाएक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन गए. प्रीतम सिंह ने कहा मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस कोरोना काल में भ्रम फैलाने में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस के निशाने से उन पर ऐसा तीर चला है कि सीधे दिल पर लगा, इसलिए वो बौखलाहट में इस तरह की बातें कर रहे हैं.
गरीबों की वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने में मदद
कांग्रेस लगातार वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सरकार पर हमलावर है. उत्तराखंड कांग्रेस 4 जून को राज्य भर में टीकाकरण को लेकर अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी में कांग्रेस लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है. कांग्रेस का प्रत्येक साथी अपनी क्षमता से अधिक जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है. इसी परिपेक्ष में पूरे देश में वैक्सीनेशन की बात हो रही है. हालात यह है कि रिमोट एरियाज जहां पर कनेक्टिविटी का अभाव है, वहां रह रहे गरीब लोग टीकाकरण को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस जनों से आह्वान किया है कि सभी लोगों का वैक्सीन लगवाने को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने में मदद करें.
पढ़ें-भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
दरअसल, कांग्रेस 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की कमी पर सरकार को लगातार घेरती आ रही है. खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सरकारी अव्यवस्थाओं और कुप्रबंधन पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में पार्टी टीकाकरण को लेकर लोगों की सहायता करने जा रही है.