उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग, 'आप' चला रही कोरोना मुक्त अभियान

कोरोना काल में भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. दोनों ही लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी इस कोरोना काल में लगातार एक्टिव है.

corona-period
कोरोना काल में भाजापा और कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग

By

Published : Jun 2, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 2:55 PM IST

देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कोरोना काल में भ्रम की राजनीति करने का आरोप लगाया है. जिसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपने ही अंदाज में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधा. प्रीतम सिंह ने कहा मदन कौशिक खुद भ्रमित हैं, क्योंकि उनको समझ नहीं आ रहा है कि वह पहले मंत्री रहे, उसके बाद एकाएक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन गए. प्रीतम सिंह ने कहा मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस कोरोना काल में भ्रम फैलाने में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस के निशाने से उन पर ऐसा तीर चला है कि सीधे दिल पर लगा, इसलिए वो बौखलाहट में इस तरह की बातें कर रहे हैं.

गरीबों की वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने में मदद

कांग्रेस लगातार वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सरकार पर हमलावर है. उत्तराखंड कांग्रेस 4 जून को राज्य भर में टीकाकरण को लेकर अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी में कांग्रेस लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है. कांग्रेस का प्रत्येक साथी अपनी क्षमता से अधिक जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है. इसी परिपेक्ष में पूरे देश में वैक्सीनेशन की बात हो रही है. हालात यह है कि रिमोट एरियाज जहां पर कनेक्टिविटी का अभाव है, वहां रह रहे गरीब लोग टीकाकरण को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस जनों से आह्वान किया है कि सभी लोगों का वैक्सीन लगवाने को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने में मदद करें.

कोरोना काल में भाजापा और कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग

पढ़ें-भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें

दरअसल, कांग्रेस 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की कमी पर सरकार को लगातार घेरती आ रही है. खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सरकारी अव्यवस्थाओं और कुप्रबंधन पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में पार्टी टीकाकरण को लेकर लोगों की सहायता करने जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाले बयान पर चुटकी

इसके साथ ही प्रीतम सिंह ने सरकार के मंत्रियों और उनके बयानों पर भी चुटकी ली. प्रीतम सिंह का कहना है कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की घोषणा जनता को गुमराह करने की घोषणा है और इससे अधिक कुछ भी नहीं. आपको बता दें कि सतपाल महाराज ने हरिद्वार के जिलाधिकारी से अंतरराष्ट्रीय मानकों के हवाई अड्डे के लिए जमीन तलाशने की बात कही है, जबकि सुबोध उनियाल ने साफ कह दिया है कि अभी सरकार इस ओर कोई प्रस्ताव नहीं लेकर आ रही है.

'आप' चला रही कोरोना मुक्त अभियान

गांव-गांव में मदद पहुंचा रही आप

कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न राजनीतिक दल जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी हर गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत आप की किट्स तैयार कर रही है. इस अभियान के तहत आप के करीब 10 हजार कार्यकर्ता गांवों में जाकर कोरोना मुक्त करने के साथ ही जरूरतमंदों को किट भी वितरित करेंगे.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर शुरू होगा पहाड़ी कटान का कार्य

इसमें जांच केंद्रों में सभी जरूरी उपकरण के साथ ही जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की जाएगी. हरगांव कोरोना मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी अपनी टीमों के माध्यम से प्रत्येक गांव में आईआर थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मेडिकल किट वितरित करेगी.

Last Updated : Jun 3, 2021, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details