देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में अभी भले ही डेढ़ साल का वक्त हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए अपनी तैयारियों में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. उत्तराखंड के इतिहास में अभी तक कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से सत्ता पर काबिज रही हैं. फिलहाल, प्रदेश की सत्ता बीजेपी के हाथ में है. लिहाजा कांग्रेस 2022 की जीत अपनी झोली में मान रहा है. साल 2017 में 57 सीट के साथ सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में 57 से अधिक सीट लाने का दावा कर रही है.
'मिशन-2022' को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं. कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने के टर्म को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, 2022 चुनाव को लेकर कांग्रेस इसीलिए आश्वस्त है, क्योंकि प्रदेश में टू पार्टी सिस्टम के आधार पर सत्ता बदलती रहती है. एक बार सत्ता पर बीजेपी काबिज होती है तो दूसरी बार कांग्रेस. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक मौजूदा सरकार के कामकाज की उपलब्धियों को देखते हुए शायद बीजेपी दोबारा फिर से सत्ता में आ सकती है. लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस बात से भी खुश हैं कि जिसके भी नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, वो मुख्यमंत्री बनेगा.