उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन पर बीजेपी का एक्शन, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड - उत्तराखंड

बंदूक लहराते, शराब के नशे में धुत उत्तराखंड बीजेपी विधायक का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे हाथों में बंदूक लिए नाचते गाते नजर आ रहे हैं. उनके आस पास उनके समर्थकों का तांता लगा है.

विधायक चैंपियन

By

Published : Jul 11, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 8:33 PM IST

देहरादून: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कार्रवाई करते हुए चैंपियन को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है.

बता दें कि हाल ही में अपनी करतूतों की वजह से पार्टी ने विधायक चैंपियन को 3 महीने के लिए निष्कासित किया था. इस बात को अभी लगभग एक महीना ही हुआ था कि विधायक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शराब के नशे में धुत होकर हाथ में रायफल और पिस्टल लेकर गाली-गलौज कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद फजीहत होता देख पार्टी ने ये एक्शन लिया है.

सीएम त्रिवेंद्र ने की चैंपियन के बयान की निंदा.

गौर हो कि बीजेपी से सस्पेंड हुए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इस वीडियो में बंदूकें लहराते हुए 'राणा जी माफ करना' गाने पर डांस कर रहे हैं. विधायक के साथ कुछ अन्य लोग भी डांस करते देखे जा सकते हैं. चैंपियन ने एक हाथ में कार्बाइन तो दूसरे में तीन-तीन पिस्टल पकड़ी हुई थीं. वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

उधर, इन सबके बीच विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का बयान भी सामने आया. उन्होंने पूरे घटनाक्रम को साजिश करार दिया. ईटीवी भारत से खास बात करते हुये चैंपियन ने इस वीडियो को 2 साल पुराना बताया है और कहा है कि वीडियो वायरल करना उनके खिलाफ एक साजिश है, जो हथियार वीडियो में दिख रहे हैं वो लाइसेंसी हथियार थे और लोडेड भी नहीं थे. उन्होंने सवाल किया कि क्या शराब पीना और लाइसेंसी बंदूक रखना अपराध है?

दूसरी तरफ इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी आलाकमान हरकत में आई. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने चैंपियन के वीडियो की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि चैंपियन के खिलाफ पहले ही ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया था. इसके बारे में उत्तराखंड यूनिट से बात करेंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बलूनी के बयान के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी से निष्कासित करने को लेकर चैंपियन को कारण बताओ नोटिस भेजा है और तबतक चैंपियन को अनिश्चितकाल के लिये पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. अगर पार्टी विधायक के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है.

बीजेपी ने चैंपियन को किया निष्कासित.

हालांकि, इस तरह का ये चैंपियन का पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले भी नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में चैंपियन टीवी मीडिया के एक पत्रकार को धमकाते हुये दिखायी दिये थे. इसके बाद ही उन्हें पार्टी से 3 महीने के लिये सस्पेंड किया गया था. कुछ समय पहले झबरेडा के पार्टी विधायक देशराज कर्णवाल के साथ भी झगड़े के कारण चैंपियन चर्चाओं में रहे थे.

Last Updated : Jul 11, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details