देहरादूनःबीजेपी महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में जोशीमठ गई 14 सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी है. महामंत्री कोठारी ने बताया कि वे तीन दिन तक जोशीमठ के लोगों के बीच रहे और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि संगठन ने जोशीमठ के लिए आपदा टीम का गठन किया है. जो सभी 9 वॉर्डों में जाकर वहां के लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस आपदा टीम से कॉर्डिनेट करने के लिए 4 सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है.
उत्तराखंड बीजेपी के महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार इस पूरे प्रकरण को लेकर निरंतर काम कर रही है. जोशीमठ के लोग काफी परेशान हैं, उनको हर संभव मदद के साथ ढांढस बंधाने की भी आवश्यकता है. वहीं, उन्होंने कई बड़े सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जोशीमठ में क्षमता से ज्यादा बहुमंजिला इमारतें बनाई गई हैं. जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए थी. साथ ही कहा कि वहां पर ड्रेनेज और सीवर सिस्टम प्रॉपर तरीके से नहीं है. जिसके चलते इन तमाम समस्याओं का सामना अब लोगों को करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःअरमानों से बनाए घरों पर खतरे का 'लाल निशान', जगह खाली करने की हो रही अपील