विकासनगर:हर साल 13 अप्रैल से जौनसार बावर में बिस्सू मेलों का आयोजन (Bissu fairs organized) शुरू हो जाता है. यह बिस्सू मेले जौनसार बावर की पौराणिक संस्कृति (Legendary Culture of Jaunsar Bawar) व देवताओं के लिए समर्पित होते हैं. कोरोना काल में 2 साल तक यह मेला सरकार की गाइडलाइन अनुसार बंद था. इस बार मेले के आयोजनों से सभी ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
चकराता के थाना डांडा में बिस्सू मेले का आयोजन (Bissu fair organized in thana danda area) हुआ, जिसमें कई गांव के ग्रामीण ढोल बाजे के साथ डांडा मैदान में नाचते गाते पहुंचे. वहीं, चकराता पहुंचे पर्यटकों ने भी इस मेले में शिरकत की. गुडगांव से पहुंचे सौरभ ने बताया कि मैं पहली बार बिस्सू मेले में यहां पहुंचा हूं. यहां की संस्कृति बहुत अच्छी है. सभी लोग हंसमुख और सुंदर स्वभाव के हैं. यहां पारंपरिक वेशभूषा में महिला और पुरुषों ने नृत्य किया.