देहरादून: उत्तराखंड STF (Uttarakhand STF) को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तराखंड STF ने पंजाब के कुख्यात गैंग के फरार शार्प शूटर (Bishnoi gangs sharp shooter) को देहरादून से गिरफ्तार (Bishnoi gangs sharp shooter arrested in Dehradun) किया है. पंजाब के पटियाला में लंबे समय से सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर हरवीर सिंह को पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मांडूवाला में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
पंजाब में तरकेंद्र बिंद्रा हत्याकांड में फरार था शूटर: जानकारी के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में आये हरवीर सिंह ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर तरकेंद्र सिंह बिंद्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद पंजाब के पटियाला में मुकदमा दर्ज हुआ. जिसके बाद से ही वह अपने 6 साथियों के साथ फरार चल रहा था.
देहरादून मांडूवाला हॉस्टल में छिपा था शार्प शूटर:उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक 5 अप्रैल 2022 को पंजाब के पटियाला में तरकेंद्र बिंद्रा हत्याकांड को अंजाम देने वाले के बारे में पंजाब पुलिस ने देहरादून एसटीएफ से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि शूटर हरवीर देहरादून में कहीं पनाह लेकर छिपा बैठा है. इसी सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने छानबीन शुरू की. इसी दरम्यान मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर देहरादून के प्रेमनगर मांडूवाला हॉटल और हॉस्टलों में पिछले 1 सप्ताह के अंदर आने वाले संदिग्ध लोगों की छानबीन की गई. जिसमें हरवीर को मांडुवाला के एक हॉस्टल से पहचान कर गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस के देहरादून पहुंचते ही कुख्यात शूटर हरवीर को उसके सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें-'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर