देहरादून:उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की नई टीम को लेकर तमाम सुगबुगाहट चल रही है. तीरथ की नई टीम से राज्य में बेहतर समन्वय और विकास के कार्यों को गति मिलने को लेकर उम्मीदें की जा रही है. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ विधायक और तीरथ की नई टीम में शामिल बिशन सिंह चुफाल ने सरकार के जनता से बेहतर समन्वय की बात दोहराई है.
बिशन सिंह चुफाल ने सरकार को लेकर रखी बात. पढ़ें:66 वर्ष बाद चालदा महासू देवता का होगा आगमन, तैयारियों में जुटे ग्रामीण
राज्य में तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट के सदस्य कौन होंगे यह बातें हो चुकी है. बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि प्रदेश में अब इस बदलाव के बाद राज्य में सरकार और जनता के बीच में बेहतर समन्वय हो सकेगा. यही नहीं संगठन में भी जो बदलाव हुआ है उसके बेहतर परिणाम भाजपा को मिलेंगे. बता दें कि एक तरफ राज्य में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदला गया है, तो दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से भी जिम्मेदारी वापस लेकर मदन कौशिक को दी गई है.
उत्तराखंड भाजपा में इतने बड़े स्तर पर हुए बदलाव को लेकर वैसे तो राजनीतिक हलकों में तमाम बातों को कहा जा रहा है, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार में नाराज खेमे का कहना है कि अब जो बदलाव हुआ है वह भाजपा के फेवर में है और आगामी 2022 का चुनाव पार्टी आसानी से जीत सकेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में अब समन्वय की कमी को दूर किया जा सकेगा.