उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्थडे सेलिब्रेशन न होने से नाराज बच्चा जाने लगा नाना के घर, पुलिस ने थाने में मनाया जन्मदिन - देहरादून पुलिस न्यूज

घरवालों से नाराज बच्चा साइकिल से बिजनौर जा रहा था. पुलिस उसे थाने ले आई. पता लगा कि उसका जन्मदिन है. तो पुलिस टीम ने थाने में ही उसका बर्थडे मनाया.

dehradun police
dehradun police

By

Published : Mar 6, 2021, 10:51 AM IST

देहरादूनःरिस्पना पुल पर रात के वक्त एक बच्चे के होने की सूचना पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को थाना लेकर आई. पूछताछ में पता लगा कि अपने जन्मदिन का जश्न न होने और मां-पिता की डांट से नाराज होकर साइकिल से ही अपने नाना के पास बिजनौर जा रहा था. पुलिस टीम तुरंत केक का ऑर्डर किया और थाने में बच्चे का जन्मदिन मनाया. उधर, पुलिस की सूचना पर उसके घरवाले थाना पहुंचे और पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया और घर चले गए.

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नौ साल के एक बच्चे के साइकिल पर सवार होकर अकेले घूमने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ की और उसे थाना ले आए. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसका जन्मदिन है और उसके मां-पिता ने उसे डांट लगाई है. इसलिए वह नाराज होकर अकेले ही साइकिल पर सवार होकर अपने नाना के पास बिजनौर जा रहा है.

पढ़ेंः पिथौरागढ़ से फरार चल रहा अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

बच्चे ने बताया उसके परिजन उसका जन्मदिन नहीं मना रहे थे. जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसका जन्मदिन थाने में ही मनाया गया. पुलिस टीम ने उसे गिफ्ट भी दिए. उधर, परिजनों को मामले में सूचना दी गई. वे थाने पहुंचे और बच्चे की सकुशल बरामदगी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details