देहरादूनःरिस्पना पुल पर रात के वक्त एक बच्चे के होने की सूचना पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को थाना लेकर आई. पूछताछ में पता लगा कि अपने जन्मदिन का जश्न न होने और मां-पिता की डांट से नाराज होकर साइकिल से ही अपने नाना के पास बिजनौर जा रहा था. पुलिस टीम तुरंत केक का ऑर्डर किया और थाने में बच्चे का जन्मदिन मनाया. उधर, पुलिस की सूचना पर उसके घरवाले थाना पहुंचे और पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया और घर चले गए.
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नौ साल के एक बच्चे के साइकिल पर सवार होकर अकेले घूमने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ की और उसे थाना ले आए. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसका जन्मदिन है और उसके मां-पिता ने उसे डांट लगाई है. इसलिए वह नाराज होकर अकेले ही साइकिल पर सवार होकर अपने नाना के पास बिजनौर जा रहा है.