देहरादून:उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. कुछ दिन पहले राज्य में करीब 700 मृत कौओं में 8 के सैंपल भोपाल और बरेली भेजे गए थे. जिसमें कोटद्वार के 2 सैंपलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जबकि देहरादून से भेजे गए एक सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. अब बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है. साथ ही पशुपालन और वन विभाग में हड़कंप मच गया है.
उत्तराखंड वन विभाग ने बर्ड फ्लू को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं. इसमें वन मुख्यालय से कपिल लाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, वन अधिकारी कुमाऊं और गढ़वाल दोनों को ही जिम्मेदारी दी गई है कि जितने भी मृत कौए मिलेंगे, उनकी रिपोर्ट जिला स्तर से मंडल में भेजी जाएगी. साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट वन विभाग तैयार करेगा.