विकासनगर:आगामी 30 नवंबर से नगर में दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है. वहीं, इस मौके पर वन विभाग ने हेरिटेज वॉक के साथ ही पक्षी प्रेमियों के लिए फिल्म वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा. साथ ही इस फेस्टिवल में आने वाले बच्चों के लिए भी कई तरह खास तैयारियां की गई है.
बता दें कि इस दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल में वन विभाग लोगों को पक्षियों के महत्व के बारे में जागरूक करने जा रहा है. साथ ही सूबे में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन में जिले के कई सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के लगभग 1000 छात्र-छात्राएं को आंमत्रित किया गया है. डीएफओ चकराता दीपचंद ने बताया कि इस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. ऐसे में इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों पक्षियों के व्यवहार और हेबीटेट से रूबरू हो पाएंगे.
30 नवंबर से शुरू होगा दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल. ये भी पढ़ें:निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश
इस मौके पर अमिताभ जोशी ने बताया कि 30 नवंबर से चलने वाला दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल में 25 पशु विशेषज्ञ गाइड पहुंचेंगे. जो छात्रों को पक्षियों के बारे में पहचान और जानकारी साझा करेंगे. साथ ही आसन कंजर्वेशन रिजर्व में 4 ट्रेल भी बनाए गए हैं. ऐसे में पक्षी विशेषज्ञ छात्रों को जंगल में आसन झील किनारे आने वाले पक्षियों के बारे में जानकारी देंगे.
जोशी ने बताया कि ईको टूरिज्म के वर्ल्ड गाइड के सहयोग से यह वर्ल्ड फेस्टिवल किया जा रहा है. ताकि पर्यटन के साथ-साथ लोग विदेशी पक्षियों के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकें. वहीं, आसन कंजर्वेशन में कई प्रजाति के विदेशी पक्षी इनदिनों बड़ी तादाद में देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय उच्च अधिकारी भी शिरकत करेंगे.