देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से देश-दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी कर सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस का खौफ उत्तराखंड सचिवायल पहुंच गया है. कोरोना वायरस के खौफ के चलते सचिवालय में अगले आदेश तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है. सचिवालय आने-जाने वाले कर्मचारियों को रजिस्टर के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.
उत्तराखंड सचिवालय में 'कोरोना' दहशत, बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक - Corona Virus in Uttarakhand
कोरोना वायरस के खौफ के चलते सचिवालय में अगले आदेश तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है.
उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना वायरस की दहशत
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कोरोना वायरस से जंग को तैयार, बॉर्डर प्वॉइंट्स पर सख्त स्क्रीनिंग के आदेश
इसके साथ ही सचिवायल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को ग्लव्स और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाने का भी आदेश दिया गया है. सचिवालय प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अधिकारी और कर्मचारी अगले आदेश तक रजिस्टर में साइन करेंगे.
Last Updated : Mar 11, 2020, 10:53 PM IST