देहरादून:कोरोनो वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है. भारत के भी कई राज्यों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. कोरोना को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट है. जिला स्तरीय कार्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति स्थगित कर दी गई है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार वायरस से बचने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं, इसी के तहत ये निर्णय लिया गया है. बता दें कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग पहले से अलर्ट पर है.