देहरादून:लंबे समय से देहरादून शहर के रेलवे और बस स्टेशनों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से लगातार बाइक-स्कूटी चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है. जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 20 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर के बताये जा रहे हैं.
पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि इनके दो सदस्य पहले शहर भर में अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर काफी दिनों से पार्क हुए दोपहिया वाहनों की रेकी करते थे. जिसके बाद अन्य लोग मास्टर चाबी के जरिए वहां से वाहनों को गायब कर उन्हें खेतों और खाली प्लॉटों में छिपा दिया करते थे. वहीं कई बार चोरी किए गए वाहनों को बड़े पार्किंग स्थलों में किराए पर भी रख दिया जाता था. वहीं आरोपियों द्वारा बताया गया कि पार्किंग स्थलों से चुराई जाने वाले बाइकों और स्कूटियों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मात्र तीन से चार हजार रुपये में बेच दिया जाता था.