मसूरी: सेना के सम्मान और चाइना निर्मित सामान के बहिष्कार को लेकर मसूरी से 300 किलोमीटर बाइक रैली निकाली गई. जिसका शुभारंभ गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया. इससे पहले तिब्बती युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक गणेश जोशी का धार्मिक पटका डालकर स्वागत किया. इस मौके पर तिब्बत सुमदाय के लोग दलाई हिल पहुंचे. जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि सेना के समर्थन और चाइना निर्मित समानों के बहिष्कार को लेकर मसूरी से तवांग तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही है.
इस दौरा विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चाइना बार-बार हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश कर रहा है. जिसका जबाब हमारे वीर सैनिक दे रहे हैं. ऐसे में तिब्बत भारत का मित्र है. जिसका हेमशा भारत ने सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि चाइना को समझ लेना चाहिये कि भारत 1962 का भारत नहीं है. उन्होंने कहा भारतीय सेनाएं 24 घंटे देश की सुरक्षा के लिये मजबूती से खड़ी हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता है.