उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बायकॉट चाइना को लेकर मसूरी से शुरू हुई बाइक रैली, गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडी - Bike rally launched in Mussoorie

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज 300 किलोमीटर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली मसूरी से शुरू होकर तवांग तक जाएगी.

bike-rally-to-honor-army-and-boycott-china-manufactured-goods-in-mussoorie
सेना के सम्मान और बायकॉट चाइना को लेकर मसूरी से शुरु हुई बाइक रैली

By

Published : Oct 30, 2020, 8:13 PM IST

मसूरी: सेना के सम्मान और चाइना निर्मित सामान के बहिष्कार को लेकर मसूरी से 300 किलोमीटर बाइक रैली निकाली गई. जिसका शुभारंभ गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया. इससे पहले तिब्बती युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक गणेश जोशी का धार्मिक पटका डालकर स्वागत किया. इस मौके पर तिब्बत सुमदाय के लोग दलाई हिल पहुंचे. जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि सेना के समर्थन और चाइना निर्मित समानों के बहिष्कार को लेकर मसूरी से तवांग तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही है.

मसूरी से शुरू हुई बाइक रैली.

इस दौरा विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चाइना बार-बार हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश कर रहा है. जिसका जबाब हमारे वीर सैनिक दे रहे हैं. ऐसे में तिब्बत भारत का मित्र है. जिसका हेमशा भारत ने सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि चाइना को समझ लेना चाहिये कि भारत 1962 का भारत नहीं है. उन्होंने कहा भारतीय सेनाएं 24 घंटे देश की सुरक्षा के लिये मजबूती से खड़ी हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता है.

पढ़ें-रामनगर: BJP कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

इस दौरान भारत-तिब्बत सहयोग मंच प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष इंद्रेश के मार्गदर्शन में भारत में दो तरह की यात्राएं निकाली जा रही है. जिनमें एक तवांग यात्रा और दूसरी हिमालय परिवार के माध्यम से सिंधु दर्शन यात्रा है. उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस है. ऐसे में नीलांग में सभी लोग एक साथ एकत्रित होंगे. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details