विकासनगर:टोंस नदी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों का रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश सीमा पर बड़ा सड़क हादसा, चार लोगों की मौके पर मौत - four died
विकासनगर में टोंस नदी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के दौरान बाइक में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, हादसा उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश सीमा पर त्यूणी क्षेत्र में हुआ. वेल्डिंग का काम पूरा कर चारों युवक घर लौट रहे थे. इसी दौरान टोंस नदी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस घटना में चारों युवकों की मौके पर मौत हो गई.
थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि घटना में साजिद पुत्र नजीब (34 वर्ष), अब्दुल तालीम पुत्र सत्तार (33 वर्ष), राकीब पुत्र राशिद (33 वर्ष) और तोशीब पुत्र अंगूर (32 वर्ष) की मौत हुई है. चारों देहरादून के बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सभी युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.