उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बाइक सवार बदमाशों ने वाइन शॉप मैनेजर पर झोंकी फायरिंग, घायल - wine shop manager attacked in dehradun

शनिवार की रात वाइन शॉप मैनेजर और सेल्समैन दुकान बंद कर सेलाकुई की तरफ जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर लूटपाट का प्रयास किया.

rogue tried to rob
बदमाशों ने की लूट की कोशिश

By

Published : Aug 2, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Aug 2, 2020, 11:53 AM IST

देहरादून:थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत वाइन शॉप के मैनेजर से लूटपाट करने की कोशिश की गई. जहां बदमाशों ने शनिवार की रात मैनेजर को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. घटना में मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दरअसल, शनिवार रात सेल्समैन और मैनेजर वाइन शॉप बंद कर पैसे लेकर सेलाकुई की तरफ जा रहे थे. तभी धूलकोट जंगल के पास अचानक बाइक सवार बदमाशों ने मैनेजर पर फायर झोंक कर लूटपाट करने का प्रयास किया. राहगीरों को इकट्ठा होते देख बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद थाना प्रेमनगर पुलिस और सेलाकुई सहसपुर थाने की पुलिस इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की धर-पकड़ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बेकाबू हो रहा कोरोना, 2 स्टाफ नर्स समेत कई संक्रमित

थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि वाइन शॉप मैनेजर रायपुर क्षेत्र के तपोवन का रहने वाला है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. प्रथम दृष्टया में पता चला है कि वाइन शॉप मैनेजर, सेल्समैन के साथ शॉप पर हिसाब-किताब कर रुपयों से भरा बैग लेकर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में ये वारदात हुई. हालांकि बदमाश पैसे नहीं लूट पाए. उन्होंने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में घटनास्थल के आस-पास कॉम्बिंग कर रही है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details