देहरादून:थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत वाइन शॉप के मैनेजर से लूटपाट करने की कोशिश की गई. जहां बदमाशों ने शनिवार की रात मैनेजर को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. घटना में मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
दरअसल, शनिवार रात सेल्समैन और मैनेजर वाइन शॉप बंद कर पैसे लेकर सेलाकुई की तरफ जा रहे थे. तभी धूलकोट जंगल के पास अचानक बाइक सवार बदमाशों ने मैनेजर पर फायर झोंक कर लूटपाट करने का प्रयास किया. राहगीरों को इकट्ठा होते देख बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद थाना प्रेमनगर पुलिस और सेलाकुई सहसपुर थाने की पुलिस इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की धर-पकड़ में जुटी हुई है.