उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल - Vikasnagar News

पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.विकासनगर में एक बाइक फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

bike accident
बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल.

By

Published : Jan 1, 2020, 11:20 AM IST

विकासनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं विकासनगर में एक बाइक फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में 108 की मदद से सीएचसी में भर्ती किया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

बुधवार सुबह करीब 4:45 बजे थाना कालसी को सूचना मिली कि एक युवक कोठी रोड चकभूड कालसी के किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार घायल अवस्था में व्यक्ति मोटरसाइकिल समेत चकभूड कोठी रोड कालसी के किनारे पड़ा मिला.

पढ़ें-नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा महंगा, दून अस्पताल में मिलेगी रियायत

आधार कार्ड के मुताबिक उसका नाम शूरवीर (25) पुत्र भोपाल निवासी किस्तुर देहरादून के रूप में पहचान हुई है. जिसे 108 की मदद से सीएचसी विकासनगर में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. एसओ थाना कालसी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बाइक फिसलने के कारण हादसा हुआ. बाइक मौके पर गिरी मिली है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details