देहरादूनःदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रैली के दौरान संपर्क में आए बीजापुर गेस्ट हाउस के 23 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये सभी कर्मचारी बीते दिनों देहरादून में अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए थे. केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों में भी कोविड का खतरा बढ़ गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की देहरादून में जनसभा करने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया था. अरविंद केजरीवाल ने बीती 4 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी थी. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट होकर कोविड टेस्ट कराने की अपील की थी.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को देहरादून में की थी रैली
स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों से ट्रेस किया, जो अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के साथ ही उन कर्मचारियों को भी ट्रेस किया गया. जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आसपास रहे. इसी कड़ी में बीजापुर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों का भी कोविड टेस्ट करवाया गया. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजापुर गेस्ट हाउस में किया था लंचःबता दें कि अरविंद केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बीजापुर गेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए रूके थे. इस दौरान उन्होंने वहां पर लंच भी किया. इसी को देखते हुए बीजापुर गेस्ट हाउस के करीब 23 कर्मचारियों को चिन्हित कर उनकी जांच की गई.
ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल ने दिया नव परिवर्तन का नारा, AAP बोली- परेड ग्राउंड की ऐतिहासिक रैली जीत का प्रमाण
अजय कोठियाल समेत ज्यादातर आप नेताओं की रिपोर्ट निगेटिवःराहत की बात ये है कि यह सभी कर्मचारी कोरोना निगेटिव मिले हैं. उधर, आम आदमी पार्टी के भी अधिकतर नेताओं की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ गई है. मुख्यमंत्री के चेहरे घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल, सह प्रभारी राजीव चौधरी की भी कोविड रिपोर्ट निगेटिव मिली है.