उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने जांच की शुरू - देहरादून न्यूज,

राजधानी में बीटेक के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 23, 2019, 6:31 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:01 PM IST

देहरादूनः राजधानी में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. थाना प्रेमनगर अंतर्गत अपर बिधोली में किराए के मकान में रह रहा बीटेक कंप्यूटर साइंस का छात्र एवं भागलपुर निवासी आतिश कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई. परिजनों के आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

भागलपुर बिहार निवासी आतिश कुमार देहरादून में बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार को किसी कारणवश आतिश ने फांसी लगा ली. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

यह भी पढ़ेंः सावन के पहले सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

थाना प्रेमनगर प्रभारी नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने पर किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details