देहरादून: बिहारी महासभा ने तकरीबन 40 हजार लोगों को उनके घर भेजने की तैयारी शुरू की दी है. जल्द ही इस संबंध में जिन प्रदेशों से गरीब मजदूर हैं वहां के मुख्यमंत्रियों से बात की जाएगी. बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह ने यह जानकारी दी.
बिहारी महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में मौजूद पूर्वांचल के 40 हजार मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूर घर से बाहर रहने के लिए असमर्थ है और अपने घर जाना चाहता है. बिहारी महासभा मजदूरों की हरसंभव मदद करेगा. बता दें कि पूर्वांचल से ज्यादातर मजदूर तबका हर राज्य में मजदूरी के लिए आता है.