लक्सर: रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक प्रिंस (28वर्षीय) दून हिमगिरी यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था. जो मूलरूप से नरकटियागंज हरदिया चौक बिहार का रहने वाला था.
ट्रेन की चपेट में आने से दून हिमगिरी यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत - लक्सर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
मंगलवार को प्रिंस अपने रिश्तेदार देवेश मिश्रा के साथ देहरादून जा रहा था. लक्सर रेलवे स्टेशन पर पानी भरने के लिए ट्रेन से उतरा, इसी दौरान हादसा हो गया.
![ट्रेन की चपेट में आने से दून हिमगिरी यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3987704-thumbnail-3x2-lakser---copy.jpg)
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को प्रिंस अपने रिश्तेदार देवेश मिश्रा के साथ नरकटियागंज से देहरादून जा रहा था. लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर प्रिंस पानी लेने के लिए नीचे उतरा. इसी बीच वह दूसरे प्लेटफार्म पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, मृतक के रिश्तेदार देवेश मिश्रा ने बताया कि प्रिंस देहरादून के हिमगिरि यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष का छात्र था और वह अपने घर नरकटियागंज से देहरादून जा रहा था.
Last Updated : Jul 31, 2019, 12:40 PM IST