उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः मोबाइल रिकवरी सेल की बड़ी कामयाबी, खोज निकाले करोड़ों के फोन - मोबाइल चोर गिरोह

2017 में गठित मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी सफलता मिली है. सेल ने अब तक कई बड़े मोबाइल चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ से अधिक के मोबाइल बरामद किए.

मोबाइल
मोबाइल

By

Published : Jan 11, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 1:06 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस के अधीन कार्यरत मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी सफलता मिली है. रिकवरी सेल ने मोबाइल चोर गिरोहों से करोड़ों रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं. टीम को नवंबर 2017 से अब तक खोने व चोरी हो जाने वाले कुल 1,643 मोबाइल फोन अपनी कार्रवाई में बरामद किया है.

मोबाइल रिकवरी सेल की बड़ी कामयाबी.

इनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 5 लाख 37 हजार 500 रुपए आंकी गई है. वहीं वर्ष 2019 में मोबाइल खोने व चोरी हो जाने जैसे तमाम शिकायतों के मद्देनजर भी रिकवरी सेल ने इन मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 781 मोबाइल बरामद किए जिनकी अनुमानित कीमत 97 लाख 62 हजार 500 आंकी गई है.

बता दें कि उत्तराखंड राज्य में मोबाइल खोने व चोरी हो जाने जैसे मामलों की शिकायत अत्यधिक होने के कारण नवंबर 2017 में साइबर क्राइम पुलिस विंग के अधीन एक स्पेशल रिकवरी सेल का देहरादून में गठन किया गया था.

इसी रिकवरी सेल में प्रदेश भर के गुम हो जाने व चोरी हो जाने जैसे मोबाइल के मामले दर्ज किए जाते हैं. बाद में रिकवरी सेल द्वारा शिकायतकर्ताओं के मोबाइल को खोज निकालकर उनको सुपुर्द करने का कार्य वर्ष 2017 से किया जा रहा है.

यहां दर्ज कराएं शिकायत

किसी के भी मोबाइल खो जाने की सूरत में उत्तराखंड के लोग ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in या मोबाइल नंबर 9456 591502 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल चोरी और खो जाने पर शिकायतकर्ता साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से भी सूचना दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःदेहरादून: नगर निगम की बोर्ड बैठक संपन्न, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

वहीं इस मामले में महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में अत्यधिक मात्रा में मोबाइल चोरी व खोने की शिकायतों के मद्देनजर 2017 में साइबर पुलिस की विंग में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया था.

जिसके द्वारा बेहतर कार्रवाई करते हुए नवम्बर 2017 से अब तक 1,643 मोबाइल बरामद कर शिकायतकर्ताओं को सपुर्द किये गए हैं, जिनकी कीमत 2 करोड़ से अधिक पाई गई है. इतना ही नहीं रिकवरी सेल ने इस दौरान कई मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. साल 2019 में भी दो गिरोह का पर्दाफाश कर सलाखों के पीछे पहुंचाया.

Last Updated : Jan 11, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details