देहरादून:उत्तराखंड के लिए चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) का मौजूदा सीजन खासा उत्साहित करने वाला रहा. इस बार यात्रा के लिए देश और दुनिया भर से लाखों पर्यटक पहुंचे. खास बात यह है कि इस बार केदारनाथ में तो रिकॉर्ड यात्रियों ने मौजूदगी दर्ज कराई है. राज्य में केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का इस बार अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है.
चारधाम यात्रा: इस सीजन GMVN की बल्ले-बल्ले, करोड़ों के मुनाफे से होगा घाटे का निपटारा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) के लिए इस बार रिकॉर्ड यात्रियों का पहुंचना न केवल आम लोगों के लिए मुनाफे का सौदा बना, बल्कि गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी इस साल यात्रियों की अधिक संख्या के चलते खूब मुनाफा कमाया. स्थिति ये रही कि यात्रा सीजन के 5 महीने में ही गढ़वाल मंडल विकास निगम करोड़ों के फायदे में पहुंच गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख पार कर गई है. केदारनाथ धाम में इस बार करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. वहीं, बदरीनाथ धाम में भी करीब इतने ही श्रद्धालु पहुंचे हैं. उधर, गंगोत्री धाम में 6 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, तो यमुनोत्री में भी करीब पांच लाख श्रद्धालु दर्शन करके लौटे हैं. अच्छी बात यह है कि यह आंकड़ा अभी अगले 1 महीने में और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. उधर, करीब ढाई लाख लोग पिछले 5 महीने में गढ़वाल मंडल विकास निगम (Garhwal Mandal Development Corporation) की सेवाएं ले चुके हैं, जिसके चलते गढ़वाल मंडल विकास निगम ने इस बार खूब मुनाफा कमाया है.
पढ़ें-यमुनोत्री धाम में व्यापारियों ने मचा रखी है 'लूट', बिना दर्शन लौट रहे श्रद्धालु
आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 40 करोड़ रुपए का मुनाफा 5 महीने में ही गढ़वाल मंडल विकास निगम ने कमाया है. यह आंकड़ा अप्रैल महीने से लेकर अगस्त महीने तक का है, जबकि कपाट बंद होने तक 2 महीने के भीतर करीब ₹20 करोड़ अतिरिक्त मुनाफे का आकलन किया जा रहा है. इस तरह गढ़वाल मंडल विकास निगम इस साल चारधाम यात्रा सीजन में करीब ₹60 करोड़ कमाएगा.