देहरादूनः उत्तराखंड में राजकीय कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपनी मांग उठा रहे हैं. वहीं कैबिनेट के फैसले में सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2005 से पहले की विज्ञप्ति पर बहाली देने के बाद भी कर्मचारी संगठन का आक्रोश कम नहीं हुआ है. लिहाजा कर्मचारी संगठन अब चरणबद्ध तरीके से सरकार को घेरने का प्लान तैयार कर रहा है. इसके तहत 5 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार के फैसले से नाखुश कुछ कर्मचारी संगठन अब 5 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. कर्मचारी संगठन नेता जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि उनकी मांग है कि केवल 1 अक्टूबर 2005 से पहले की भर्तियां ही नहीं, बल्कि उसके बाद की भी तमाम भर्तियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए. जिस तरह से राजस्थान सहित कई अन्य प्रदेशों में सभी राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, उत्तराखंड में भी उसी तरह से पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड कैबिनेट: 30 प्रस्तावों को मंजूरी, 8वीं और 10वीं पास छात्रों के लिए बड़ा फैसला, कैंपटी फॉल-गुप्तकाशी बनेंगे नगर पंचायत