उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन करोड़ की पेयजल योजना कार्य में भारी गड़बड़ी, दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई - देहरादून समाचार

कांडरवाला में नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत 3 करोड़ की लागत से ओवर हेड टैंक और पेयजल लाइन बिछाई गई थी. जिसमें भारी अनियमितता देखने को मिली.

Doiwala
पेयजल योजना कार्य में भारी गड़बड़ी

By

Published : Dec 19, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:14 PM IST

डोइवाला:कांडरवाला में नाबार्ड वित्त पोषित योजना के अंर्तगत पेयजल लाइन बिछाने के कार्य मे भारी गड़बड़ी पाई गई. पेयजल लाइन बिछाने और मीटर में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय सभासद ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग की थी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में जांच टीम ने मौके का मुआयना किया और गड़बड़ी पाई. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

तीन करोड़ की पेयजल योजना कार्य में भारी गड़बड़ी

कांडरवाला में नाबार्ड वित्त पोषित योजना के अंर्तगत 3 करोड़ की लागत से बनी पेयजल योजना को लेकर सभासद हिमांशु राणा ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से जांच की मांग की थी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे मामले की जांच के लिए उत्तराखंड पेयजल निगम के मुख्य अभिंयता वाईके मिश्रा की अगुवाई में एक टीम गठित की थी.

जांच अधिकारियों के मुताबिक, जिस जगह के प्रस्ताव पानी की लाइन बिछाने के लिए भेजे गए. वहां लाइन डाल दी गई है और कुछ जगह अभी भी छूट गई हैं. उसके लिए एक और प्रस्ताव की बात कही गई है. दूसरी जांच मीटर संख्या में गड़बड़ी और क्वालिटी की है. जिसकी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:अनाथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य से जुड़ी खास नियमावली को राज्यपाल ने दी मंजूरी

सभासद हिमांशु राणा ने बताया कि डोईवाला के कांडरवाला में नाबार्ड वित्त पोषित योजना के अंर्तगत 3 करोड़ की लागत से ओवर हेड टैंक ओर पेयजल लाइन बिछाई गई थी. जिसमे भारी अनियमितता पाई गई थी. इस दौरान जरुरतमंदों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जहां लाइन बिछाई जानी थी वहां नही बिछाई गई और न ही पूरे मीटर लगाए गए है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details