उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालदेवता आपदा: बड़ी लापरवाही से हुआ बड़ा नुकसान, DM ने दिए जांच के आदेश

मालदेवता में आई आपदा के बाद वहां जो तबाही हुई है, इसकी एक बड़ी वजह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़े विभाग की लापरवाही बताई जा रही है.

मालदेवता आपदा
मालदेवता आपदा

By

Published : Jun 10, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 4:52 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून से लगे मालदेवता में आई आपदा के बाद वहां जो तबाही हुई है, इसकी एक बड़ी वजह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़े विभाग की लापरवाही बताई जा रही है. उसी की वजह से आपदा में इतना ज्यादा नुकसान हुआ है. इस मामले में देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने भी जांच के आदेश दिए हैं. बताजा जा रहा है कि हाल ही में वहां पर पीएमजीएसवाई के तहत सड़क की कटिंग हुई थी, जिसका मलबा जगह-जगह एकत्र किया गया था.

गुरुवार को जब बारिश आई तो पानी के साथ वो मलबा बहकर सड़कों से लेकर गांव तक पहुंच गया, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है. इसको लेकर देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने जांच करने का आदेश दिए हैं. डीएम ने साफ कह दिया है कि विभाग की लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी.

बड़ी लापरवाही से हुआ बड़ा नुकसान.

पढ़ें-देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

इस बारे में लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि मालदेवता आपदा में हुए नुकसान की सूचना मिलने पर वर्तमान में 4 जेसीबी मौके पर भेज दी गई, जिसके बाद सड़क पर आए मलबे को हटाने का कार्य लगातार जारी है. मालदेवता क्षेत्र में शाम को तक सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा.

डीसी नौटियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत यहां पर रोड कटिंग की गई थी, जिसके चलते जगह-जगह मलबा इकट्ठा हो गया था. वहीं भारी बारिश के सड़क किनारे इकट्ठा मलबा बहकर सड़क और गांव के इलाकों में आ गया जिसे नुकसान हुआ है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details