देहरादून: राजधानी देहरादून से लगे मालदेवता में आई आपदा के बाद वहां जो तबाही हुई है, इसकी एक बड़ी वजह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़े विभाग की लापरवाही बताई जा रही है. उसी की वजह से आपदा में इतना ज्यादा नुकसान हुआ है. इस मामले में देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने भी जांच के आदेश दिए हैं. बताजा जा रहा है कि हाल ही में वहां पर पीएमजीएसवाई के तहत सड़क की कटिंग हुई थी, जिसका मलबा जगह-जगह एकत्र किया गया था.
गुरुवार को जब बारिश आई तो पानी के साथ वो मलबा बहकर सड़कों से लेकर गांव तक पहुंच गया, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है. इसको लेकर देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने जांच करने का आदेश दिए हैं. डीएम ने साफ कह दिया है कि विभाग की लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी.