देहरादून: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रही है. चुनावों में मिल रही लगातार हार की वजह से कांग्रेस संगठन को अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के हालात पर पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर आगमी 13 मई को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर आयोजित (Congress Nav Sankalp Chintan Shivir) किया जा रहा है, जो 15 मई तक चलेगा. राजस्थान से निकलेगा रास्ता !, उदयपुर के चिंतन शिविर में शामिल होंगे उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता
उदयपुर में 13 से 15 मई के बीच चलने वाले कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में उत्तराखंड से भी कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. उत्तराखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उत्तराखंड के अंदर भी कांग्रेस संगठन में कुछ सही नहीं चल रहा है. यहां भी नेताओं के बागवती तेवर देखने को मिल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी हाईकमान और उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद वे आप में शामिल हो गए थे. कुल मिलकार देखा जाए तो उत्तराखंड में भी कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, UPCL की साल में दूसरी बार 12% का करंट लगाने की तैयारी