देहरादून:भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनावों में 47 सीटें पाकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. राज्य में बीजेपी की इस बड़ी जीत के लिए कोई मोदी लहर को कारण मान रहा है, तो कोई इसको डबल इंजन की सरकार पर जनता का भरोसा करार दे रहा है. हालांकि, कारण जो भी रहा हो लेकिन उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल कर बीजेपी ने इतिहास रचने का काम किया है.
उत्तराखंड में फिर चला मोदी का जादू:उत्तराखंड में सत्ता विरोधी लहर और पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में मोदी का जादू बरकरार है. बीजेपी ने उत्तराखंड में वर्चुअल और फिजिकल दोनों मिलाकर कुल 695 चुनावी रैलियां की थीं. इनमें भी हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में 148 रैलियां वर्चुअल भी कीं और पाबंदी हटने के बाद 4 फिजिकल रैलियों के जरिए उत्तराखंड की जनता को लुभाने का काम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी उत्तराखंड आए उन्होंने खुद को उत्तराखंड से जोड़ने का प्रयास किया है. पीएम मोदी जब भी जनता को संबोधित करते हैं, तो कोशिश करते हैं कि बुगुर्जों, महिलाओं और बच्चों को जोड़ा जाए. आरएसएस के मंझे स्वयंसेवक से राजनेता बने पीएम मोदी को भाषण से लुभाने की यह कला बखूबी आती है. इसीलिए रैलियों में पीएम को सुनने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ा रहा.
उत्तराखंड में तेजी से वैक्सीनेशन:पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की कमान संभालते ही प्रदेश में 15 दिसंबर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेश का लक्ष्य रखा था, जिसका फायदा भी बीजेपी को मिला है. वैक्सीनेशन के लिए पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद के कार्यक्रमों में भी शिरकत की. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्तराखंड सरकार को केंद्र से पूरी मदद की गई और पर्याप्त मात्रा में उत्तराखंड के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई.
धामी के राहत पैकेज से लाखों लोग हुए लाभान्वित:कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने सीमित संसाधन होने के बावजूद प्रदेश में कोविड 19 से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज दिए. चिकित्सा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया है, जिससे लगभग 3 लाख 74 हजार लोग लाभान्वित हुए. पर्यटन, परिवहन, संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों, आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा फैसिलेटर्स, पटवारी से नायब तहसीलदार तक विकास से संबंधित विभागों के कार्मिकों एवं कॉन्स्टेबल से सब इंस्पेक्टर तक को कोविड में सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई.
पढ़ें- राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा
निःशुल्क उपचार की दिशा में बड़ा कदम:उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने आयुष्मान उत्तराखंड योजना के माध्यम से लोगों को कैशलेस उपचार की सुविधा देने का काम किया, जिसके तहत प्रदेश के 44 लाख लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड संजीवनी साबित हुए. बीजेपी सरकार ने राजकीय कार्मिक, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को भी राज्य सरकार द्वारा कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की. इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी सरकारी चिकित्सालयों में 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच सुविधा निःशुल्क प्रदान की. कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेटिलेटर एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई. प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस कार्यक्रम के तहत 8 जनपदों में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की.