देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल का द्विवार्षिक अधिवेशन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संपन्न हुआ. इस दौरान सर्वसमति से विजय बौड़ाई को देहरादून का नया जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया. जिला अध्यक्ष बनते ही विजय बौड़ाई ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए, पलायन, पर्यटन, उद्यान में कोई ठोस नीति नहीं बनाए जाने पर दोनों पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया.
अधिवेशन की जानकारी देते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय बौड़ाई ने दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय यूकेडी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य गठन को 19 साल बीत चुके हैं और दोनों पार्टियों ने मिलकर पूरे उत्तराखंड को खोखला कर दिया है. राज्य में सरकार ने अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई है. पलायन, बेरोजगारी, उद्यान, पर्यटन सभी में व्यवस्थाएं अस्थाई रूप से चल रही हैं. अपनी अवधारणा के अनुरूप यूकेडी चाहती है कि पूरे उत्तराखंड में उद्यान विकसित हो.