देहरादून: विश्व साइकिल दिवस पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यातायात पुलिस के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया. यह साइकिल रैली 'साइकिल फॉर चेंज' चैलेंज के तहत आयोजित की गयी. इस साइकिल रैली में भाग लेने के लिए देहरादून दून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण फार्म जारी किया गया था, जिसमें करीब 300 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. यह साइकिल रैली परेड ग्राउंड से शुरू होकर शहर भर में 7 किमी की दूरी तय करते हुए वापस परेड ग्राउंड पहुंची.
देहरादून एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साइकिल रैली में देहरादून के करीब 300 अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. साइकिल रैली करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है. साथ ही मोटर वाहनों के कम प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर रखा जा सकता है, इसका संदेश भी देना है.