देहरादून: उत्तराखंड राज्य में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने को लेकर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से देहरादून में पहली क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली 'रेस वन फीट अपार्ट' का आयोजन किया गया. आयोजन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पुत्रवधु एवं टीवी सीरियल एक्ट्रेस मोहिना रावत ने फ्लेग ऑफ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पर्यटन मंत्री ने रैली के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया.
हर साल आयोजित हो 'क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली-सतपाल महाराज - देहरादून बाइसाइकिल रैली
देहरादून में फिट इंडिया को प्रमोट करने के लिए क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली ‘‘रेस वन फीट अपार्ट’’ का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल इस तरीके के खेल आयोजन होने चाहिए.
पढ़ें-ऐपण कला को संजोकर रखने के लिए कार्यशाला का आयोजन, आप भी सीखें गुर
पर्यटन मंत्री ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऊबड़ खाबड़ रास्तों में चढ़ाई व ढ़लान पर अनेक प्रकार के ट्रेलों में यह रैली संपन हुई है. राज्य सरकार और पर्यटन विभाग ऐसे साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करता रहेगा. साथ ही पर्यटन मंत्री ने कहा कि क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली प्रति वर्ष आयोजित की जाएगी. तो वहीं, मोहिना रावत ने कहा कि क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के आयोजन से माउंटेन बाइकिंग में लोगों की रूचि और अधिक बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अगली बार अधिक संख्या में यह रैली आयोजित होगी.
किसकी हुई जीत
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली में पुरूष वर्ग में 45 मिनट 12 सेकण्ड का समय लेते हुए अक्षित जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 45 मिनट 32 सेकंड में अवनीश राना ने द्वितीय स्थान व 46 मिनट 15 सेकण्ड में अर्जुन राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, महिला राइडर्स में वंदना ने प्रथम व अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. रैली में कुल 26 राइडर्स ने प्रतिभाग किया.