देहरादूनःजीरो टॉलरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस लागू करने का हरसंभव प्रयास कर रही है. बावजूद कुछ अधिकारी और ठेकेदार राज्य सरकार को चूना लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. यहां तक कि अधिकारियों की ढिलाई के चलते जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई भी नहीं हो पा रही है, जो कहीं न कहीं अधिकारियों के बेपरवाह रवैये को बयां कर रहा है.
दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोइवाला में पिछले साल बने फ्लाईओवर में भारी अनियमितताएं पाई गईं थी. इसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच बिठाई गई थी. उन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई संभव होता दिखाई नहीं दे रहा है.
क्योंकि शासन में बैठे अपर सचिव ओमप्रकाश ने साफ कर दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोक सेवा आयोग से सहमति लेनी होगी, लेकिन अभी तक शासन स्तर से सहमति लेने की सिफारिश नहीं भेजी गई है.
आपको बता दें कि पिछले साल 8 करोड़ 85 लाख की लागत से थानो-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोपालपानी में पुल का निर्माण कराया गया था. जिसकी प्रारंभिक जांच में ही लापरवाही सामने आई थी. जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद निरीक्षण करने पहुंचे थे और फिर लोक निर्माण विभाग को विस्तृत जांच के आदेश दिए थे.