देहरादून: एक तरफ हर कोई नए साल के जश्न की तैयारियों में व्यस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म अदाकारा भूमि पेडनेकर एक जनवरी से देहरादून की खूबसूरत लोकेशन्स में अपनी आने वाली फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की उत्तराखंड में यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह हरिद्वार और ऋषिकेश में फिल्म दम लगा के हईशा की शूटिंग कर चुकी हैं. भूमि की फिल्म बधाई दो का निर्देशन हर्षवर्द्धन कुलकर्णी कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में आप भूमि के साथ फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को देख सकेंगे.