देहरादून:सीटू यानी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (Centre of Indian Trade Unions) से संबंधित उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजन माताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भोजन माताओं ने शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार उनका मानदेय 5 हजार किए जाने का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करने की मांग की.
बता दें, भोजन माताओं की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को सौंपे गए ज्ञापन में कहीं और मांगों का जिक्र किया गया है. इसके तहत भोजन माताओं ने जहां प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से निकाली गई 2500 भोजन माताओं को फिर से बहाल करने की मांग रखी. तो वहीं, भोजन माताओं ने 60 वर्ष पूरे होने पर ग्रेच्युटी (Gratuity) पेंशन दिए जाने की भी मांग की.