विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में बूढ़ी दीपावली का जश्न जारी है. बावर के कई गांवों में होलियात के साथ पांच दिवसीय नई दीपावली के जश्न का आज दूसरा दिन था. दरअसल, उत्तराखंड के जौनसार में मुख्य दीपावली के एक महीने बाद पांच दिवसीय बूढ़ी दीवाली मनाने का रिवाज है. लेकिन जौनसार बावर के कुछ खतों में नई दीपावली मनाने का चलन है. यहां दीपावली अलग अंदाज में मनाई जाती है. इसी कड़ी में आज यहां भिरुड़ी पर्व मनाया गया.
दरअसल, जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के अधिकतर गांवों में आज भी मुख्य दीपावली के ठीक एक महीने बाद बूढ़ी दीपावली मनाई जाती है. हालांकि, कुछ वर्षों से कई गांवों के ग्रामीण नई दीपावली भी मनाने लगे हैं, लेकिन परंपराएं पुरानी ही हैं. यहां पांच दिन तक ईको फ्रेंडली दीपावली का जश्न रहता है. इस जश्न में न पटाखों का शोर रहता है और न ही अनावश्यक खर्च. भीमल की लकड़ी की मशाल जलाकर यह जश्न मनाया जाता है. स्थानीय उपज के व्यंजन बनाए जाते हैं, साथ ही ग्रामीण महिलाएं और पुरुष सामूहिक नृत्य से लोक संस्कृति की छटा बिखेरते हैं.
पढ़ें-देवभूमि में दीपावली की धूम, केदार-बदरी मंदिर का दिखा अलौकिक रूप
जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र के जौनसार में खत पट्टी समाल्टा में चालदा महासु महाराज विराजमान हैं. जिस खत पट्टी में चालदा महासु देवता विराजित रहते हैं उस खत पट्टी में नई दिवाली मनाने की परम्परा है. जौनसार बाबर जनजाति क्षेत्र के चालदा महासु देवता के मंदिर समाल्टा में सोमवार रात को होला जलाकर दिवाली का आगाज हुआ.
मशाल नृत्य: भीमल वृक्ष की सूखी हुई पतली टहनियों को एक साथ गुच्छा बनाकर होला तैयार किया गया. लकड़ी से बने इस होला या होलियात को लेकर गांव से कुछ दूर स्थित एक स्थान पर पहुंचे, जहां होलियात जलाने के बाद लोगों ने अपने हाथों में मशाल लेकर नृत्य किया. इसके बाद पंचायती आंगन में खत समाल्टा सहित खत उदपाल्टा के ग्रामीणों ने देव दीपावली मनाई.
पढ़ें-कल बंद होंगे केदारनाथ-यमुनोत्री धाम के कपाट, विधि विधान के साथ सभामंडप में विराजमान हुई बाबा की डोली
भीमल की लकड़ी से बनती है मशाल: बूढ़ी दिवाली में भीमल की लकड़ी से मशाल बनाई जाती है, जिसे जलाकर नृत्य किया जाता है. इसे स्थानीय भाषा में होलियात या होला कहा जाता है. इस दिवासी में पर्यावरण का खास ख्याल रखा जाता है. पटाखे, आतिशबाजी का इस्तेमाल न कर मशालों से गांवों को रोशन किया जाता है. ये रिवाज पौराणिक काल से है. दिवाली की दूसरी रात अमावस्या की रात होती है, जिसे रतजगा कहा जाता है. इस दिन गांव के पंचायती आंगन में अलाव जलाकर नृत्य का आनंद लिया जाता है.